– डी के यादव
कोंच। थाना क्षेत्र के हिच्छापुर मोड़ के पास चार पहिया वाहन और बाइक के टक्कर होने से एक युवक को घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि हिच्छापुर मोड़ के पास चार पहिया वाहन से दो पहिया वाहन की टक्करर होने की सूचना प्राप्त हुई और एक युवक को घायल की सूचना मिली जो कि घायल युवक को ग्रामीणों को द्वारा गया मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए भेज दिया। घटना के सुचना मिलते ही कोंच पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति का पहचान नहीं हो पाया है।