
औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के ओबारा बाजार के ठीक पहले सड़क दुर्घटना में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत चिंताजक हैं। घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए स्वजनों द्वारा सासाराम जमुहार अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि एक कंटेनर से दो बाइक सवार को धक्का लगाने के कारण उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान घंटो यातायात प्रभावित रहा। मामले में फोन पर की गयी बातचीत में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया की घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामिणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया है। घायल किशोर की पहचान गोपालपुर गांव निवासी पवन ओझा के पुत्र 16 वर्षीय राजन ओझा के रूप में की गयी है। जबकि एक की पहचान अब तक नहीं की गयी है। फिलहाल घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, कंटेनर व चालक को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।