
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के माया बिगहा के समीप एनएच -19 की हैं। जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे कुचल दिया जिससे ट्रक की अगला चक्का युवक की माथे पर चढ़ गया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद आक्रोशितों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है। इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए जिससे आवागमन प्रभावित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा अपने सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद मुआवजे की राशि के आश्वासन पर रोड जाम हटाया गया। मृतक युवक की पहचान सिन्दुआरा निवासी कृष्णा सिंह चन्द्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र अमलेश कुमार के रुप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। बताया जाता है कि मृतक अमलेश औरंगाबाद शहर से बाइक द्वारा अपने घर सिन्दुआरा जा रहा था। तभी देव मोड़ के समीप डायवर्सन पर बाइक मोड़ने के दौरान ट्रक ने उसे पिछे से टक्कर मार दिया जिसमें उसका सर विभत्स रुप से कुचल गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सिन्दुआरा निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक अमलेश कुमार शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में पढ़ता था और वहीं से घर आ रहा था तभी यह घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।