– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। छात्रा से मनचलों द्वारा छींटाकसी करता देख एक छात्र ने विरोध किया तो मनचलों ने छात्र की पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हों गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी में भर्ती करवाया गया. मामला गोह मुख्यालय स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान की हैं, जहां उस संस्थान के छात्रा के साथ कुछ मनचले छिट्टाकसी कर रहे थे. ज़ख्मी छात्र उसी कोचिंग संस्थान का दीपक कुमार हैं. हालांकि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया. इधर कोचिंग संस्थान के एक शिक्षक संजीव कुमार के द्वारा घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें 10 युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. शिक्षक ने बताया है कि कोचिंग संस्थान की कुछ छात्रा सोमवार को क्लास ब्रेक के दौरान बाहर निकली थी तभी न्यू एरिया के कुछ मनचलों ने छात्रा के साथ छींटाकसी किया. जहां कोचिंग के एक छात्र ने मनचलों से ऐसा न करने से मना किया जिस पर मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है, जांच – पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।