
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के मंझौलिया मोर के समीप सोमवार की शाम में बाइक की धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।घायल बाइक चालक को मदनपुर पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों मुआवजे की मांग को लेकर एन एच 2 को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित रहा। मृतक व्यक्ति का पहचान गया जिले के आमस थाना के मंझौलिया निवासी द्वारिक यादव (60 वर्ष) के रुप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक मदनपुर बाजार से सब्जी खरीद कर पैदल घर जा रहा था। इसी सिलसिले में एक बाइक चालक आमस थाना क्षेत्र निवासी परमजीत कुमार (20 वर्ष) ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया। जबकि चालक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है। जानकारी देते हुये एसआई गोपाल मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। रोड जाम कर रहे ग्रामीणों को मुआवजे की राशि देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया। वहीं सीओ अंजू सिंह एवं बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपए दिया जाएगा जिसकी प्रक्रिया की जा रही है। जबकि घायल व्यक्ति के इलाज के लिए पचास हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान के आलोक में मुआवजा दिया जाएगा।