– डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र के आंती थाना के भाम गांव में बहुत दिनों से विवादित स्थल का का निष्पादन सोमवार को कर दिया गया। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार और आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ व सीआई अनिल चौधरी के उपस्थिति में अमीन के द्वारा नापी कराकर देवी स्थान का जमीन को निष्पादन करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के लिए जमीन को तीन भाइयों में से दो भाई वीरेंद्र शर्मा तथा एक और भाई ने दान में दिया था जिसे लेकर तीसरे भाई कामता शर्मा की पत्नी रेणु देवी (सेविका) ने आपत्ति जता रखी थी। जिसे मापी के द्वारा संतुष्ट करते हुए मामले को हल कर दिया गया। वहीं तिनेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब ने कहा कि बाउंड्री को लेकर आपसी विवाद था। जिसे हल कर लिया गया है।