औरंगाबाद। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सोमवार को नबीनगर प्रखंड के टंडवा में झोले से भरे अन्न सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा गरीबों में वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह एवं संचालन पूर्व पंचायत समिति टंडवा मुन्ना अग्रवाल ने किया। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश में उत्पन्न हालात से निपटने के भारत सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी गई है। इन परिस्थितियों में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि महामारी के बाद सरकारी घोषणा से उम्मीद लगाए बैठे गरीबो पर क्या गुजर रही होगी। इन्ही सब हालातों से निपटने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत जून में की गई थी, जो नवंबर तक चलेगी। इसके तहत गरिबों एवं जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी सिलसिले में टंडवा में अन्न वितरण किया गया है। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन देने का लक्ष्य रखा गया है।
कहा कि भारत दुनियां का एकमात्र ऐसा देश हैं। जहां 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पुरा किया गया हैं जिसमें 97 करोड़ मुफ्त जबकि 3 तीन करोड़ में वैसे लोग शामिल जो कहीं न कहीं धन संपन्न लोग हैं। वे किसी न किसी निजी अस्पतालों या फिर स्वास्थ केन्द्रों पर टीकाकरण करवाया है। महामारी के दौरान औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मुफ्त में नास्ता व पानी का व्यवस्था किया गया था। इस कार्यक्रम में समाजवादी नेता रामलखन सिंह, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, नबीनगर मंडल अध्यक्ष उदय सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा प्रवक्ता सुमन अग्रवाल, आई टी सेल प्रभारी गुड़िया सिंह, भाजपा नेता प्रितेश सौरभ, लक्ष्मण बारी, समाजसेवी यमुना सिंह, रामजी प्रसाद अग्रवाल, मुंगीया पंचायत मुखिया जय प्रकाश कुमार सिंह, डी पी सिंह, रामबृक्ष पासवान, रामेश्वर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, रमेश सिंह गौतम, राज किशोर सिंह, मो०अख्तर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान सहित सैंकड़ो ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।