
औरंगाबाद। ससुराल में शराब पीकर हंगामा करना है एक युवक को पड़ा महंगा। पत्नी के शिकायत पर पति गया जेल। यह मामला देव थाना क्षेत्र के सुदी बिगहा का हैं। जहां खुदवां थाना क्षेत्र के अरेई खाप निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार सिंह अपने ससुराल में शराब पीकर हंगामा एवं अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था जिसकी सूचना पत्नी ने देव थाना को दी। इसके बाद सूचना के आलोक पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को शराब के नशें में मारपीट एवं हंगामा करता पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टी की गयी है। इसके बाद दारूबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।