
औरंगाबाद। अवैध खनन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण थाना के एसआई बिपिन बिहारी सिंह एवं खनन विभाग अधिकारी आजाद आलम के संयुक्त प्रयास से अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। शक के आधार पर ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार हो गया। वहीं जब ट्रैक्टर की तालाशी ली गयी तो ट्रैक्टर में ईट का टुकड़ा रखकर, बालू को छिपाने का प्रयास किया गया था। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि बालू के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सनथुआ मोड़ के समीप अवैध बालू से लदे एक महेन्द्रा ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। चालक नये तकनिक का इजाद करते हुये ट्रैक्टर में बालू के उपर ईट रखकर बालू को छिपाने का प्रयास किया था। जब्त ट्रैक्टर के आधार पर चालक एवं मालीक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है
One Comment