– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) थाना क्षेत्र के गुरारू अहियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित गरजु बिगहा गांव के समीप से कोंच पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब सहित एक टेम्पो और चालक को पकड़ा। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि राहुल कुमार पिता संजय कुमार ग्राम अलौली चक थाना आमस के द्वारा एक ऑटो पर 120 लीटर देसी महुआ शराब ले जाने के क्रम में गरजु बिगहा गांव के समीप रोड पर पुलिस बलों के साथ पकड़ा। वही, दो व्यक्ति पुलिस को देख फरार हो गया। कांड संख्या 27/22 में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई जिसमें चालक धंधेबाज राहुल कुमार पिता संजय कुमार ग्राम अलौली चक थाना आमस को मधनिषेध के धारा के तहत जेल भेज दिया गया। वही, कांड संख्या 8/22 में शराब कारोबारी मंझियावां गांव के कलपू मांझी उर्फ संजय मांझी पिता मोहन मांझी थाने पर आकर आत्मसमर्पण किया। उसे भी कोविड-19 जांच करा कर मध निषेध धारा के तहत जेल भेजा गया।