हादसा

सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना रविवार के शाम की है। जहां मुफसील थाना अंतर्गत ओरा के समीप एनएच 19 को पैदल पार कर रहे एक युवक को तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। वहीं ग्रामीण हादसे के बाद घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। युवक को जिंदा समझकर आनन फानन में लेकर ज़िला अस्पताल पहुंचे। लेकिन जांच के उपरांत चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ओरा गांव निवासी स्व. सूर्यदेव यादव के 33 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया। इस दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer