औरंगाबाद। जम्होर थाना अंतर्गत भरथैली शरीफ गांव के समीप सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी जिसकी पहचान भोजपुर जिलें के सहाड़ थाना क्षेत्र के एकवाड़ी गांव निवासी निरज यादव के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ग्रामिणों द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अन्य वाहन से चकमा खाकर ट्रक चालक अनिमंत्रित हो गया जिसमें वाहन पटल गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसके बाद उस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।