औरंगाबाद। नशाखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण पुलिस के द्वारा रेड़ीया गांव में छापेमारी के दौरान महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसके आलोक में छापेमारी के दौरान शोभा देवी के घर से 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं उस महिला के खिलाफ़ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।