
औरंगाबाद। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ममता कुमारी ने 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इस सफ़लता के बाद प्रतियोगी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसी सिलसिले में राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, जिला पार्षद अनिल यादव एवं निर्वतमान जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा ने प्रतिभागी को सफलता की बधाई देने देव प्रखंड के चौकना गांव पहुंचे। इस दौरान नेताओं से प्रतिभागी को पुष्पमाला से सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना किया है। कहा कि यह ज़िले के लिए गौरव की बात है। प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में निर्णय, नेतृत्व व प्रेम भावना विकसित होती है। बच्चों की शिक्षा के साथ खेलों को पर्याप्त महत्व देना चाहिए। खेल सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में मददगार है।