राम विनय सिंह
औरंगाबाद। उपहारा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में डायन का आरोप लगाकर एक विधवा महिला की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को पीएचसी गोह में पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बाजितपुर गांव निवासी रामाधार सिंह के भांजा 15 वर्षीय प्रिंस कुमार कई दिनों से बीमार था जिसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा था इसी बात को लेकर बाजितपुर गांव निवासी स्व. रमन सिंह की 58 वर्षीय पत्नी चनकुरी कुँवर पर डायन का आरोप लगाकर शुक्रवार की दोपहर लगभग आधा दर्जन पुरुष व महिलाओं ने घर में घुस कर लाठी-डंडों से जमकर पीटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर होने के बाद डॉक्टर ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपहारा पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।