औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में अंबा थाना की पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन पर लदे 2107 किलोग्राम जावा महुआ फूल बरामद किया गया है। वहीं मामले में चालक सहित चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक अन्य अल्टो एवं 56800 रुपये भी बरामद किया गया है। इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक पिकअप और अल्टो को रूकने का इशारा किया गया। जबकि सवार पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। इसके बाद दोनों वाहनों की तालाशी ली गयी जिसमें पिकअप से 49 बोरा महुआ जावा फूल यानी कुल 2107 किलोग्राम जब्त किया गया। इनके पास से 56800 रुपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों ने खुद को पवन कुमार, राजकिशोर, संतोष कुमार एवं सोनू बताया है जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही हैं। इनके पास से जब्त एक पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 जी 9453 है। जबकि दूसरा अल्टो कारपंजी बीआरएसी 6622 है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तारApril 14, 2022
-
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूकNovember 30, 2021
-
दो लिटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तारJanuary 31, 2022