
रामविनय सिंह
औरंगाबाद। देवकुंड थानाक्षेत्र के बंधवा टोले प्रयाग बिगहा गांव में गुरुवार की शाम घर के चूल्हे की निकली चिंगारी से एक गरीब के घर में आग लगने से आशियाना जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार ने जब शोर गुल मचाना शुरू किया तो गांव के लोग आए और आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को हजारों के नुकसान हुए हैं। बताया जाता है कि उपेन्द्र राजवंशी के घर मे गुरुबार की शाम उस समय आग लगी जब उसकी पत्नी उषा देवी घर में खाना बना रही थी। अचानक चूल्हे की चिंगारी ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। आग की लपेटे इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को पहुंचते-पहचते घर के चारों तरफ आग फैल गई थी ।जब उषा ने घर से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया तो लोग बाल्टी, लोटा, डिब्बा जिस अवस्था में थे लोग दौड़े और आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने से पहले ही घर मे रखे बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, चावल, दाल, गेंहू घर का सारा सामान जल कर राख हो गया था।पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से प्रसाशन को दे दी है। ग्रामीण रेवाकांत पांडेय व अरबिंद शर्मा ने स्थानीय पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजे दिलाने की मांग की है।