
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं स्टैंडिंग कमेटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम ने जन समस्याओं को लेकर दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और आम जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। बीडीओ को बताया गया कि नगर पर्षद क्षेत्र के लोगों को विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने समेत अन्य परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। इससे संबंधित समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया गया। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य बसंत कुमार ने बताया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर आम जनता को प्रखंड कार्यालय से कुछ समस्या झेलनी पड़ रही थी, जिसकी शिकायतें हमेशा प्राप्त हो रही थी। बीडीओ ने सारी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनका जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया है। नगर पर्षद की टीम के समक्ष संबंधित कर्मी को बुलाकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। टीम में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन प्रजापति, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, राजू राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार तांती आदि मौजूद थे।