डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार के डीआरयूसीसी सदस्य संजय मेहता ने भखरुआं गया रोड स्थित पार्वती निकेतन हॉल में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दाउदनगर प्रखंड के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र, महात्मा बुध की मूर्ति एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने किया। मौके पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये काराकाट सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। जनप्रतिनिधि जनता के सेवक होते हैं। सभी को अपने-अपने दायरे में रहकर काम करना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन करते हुये भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों पर गांव एवं पंचायतों के विकास की जवाबदेही है। मौके पर भाजपा नेता अरविंद उपाध्याय ,जदयू नेता सिंटू पटेल समेत काफी संख्या में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।