क्राइमविविध

फेसबुक के जरिये 20 हजार का ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार 

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। फेसबुक एवं व्हाट्सएप के जरिये लोगों को ठगने वाला शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की जानकारी देते हुये एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर बदल कर गुफरान अली से 28 सितंबर 2021 को 20 हजार रुपये का मांग की गयी थी जिसमें नगर थाना में 20 हजार रुपये ठगी को लेकर एक लिखित शिकायत की गयी थी। इसके बाद थाना काण्ड संख्या – 420/21 के तहत मामला दर्ज कर, अनुसंधान एवं अज्ञात साईबर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में मुफसिल अंचल पु०नि० सतीस बिहारी शरण, नगर थाना पु०नि० अंजनी कुमार, पु०नि० दुर्गेश राम, मदनपुर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० संजय कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई पु०अ०नि० गुफरान अली एवं पु०अ०नि० प्रणव कुमार का संयुक्त रुप से एक टास्क टीम का गठन किया गया। टास्क टीम के द्वारा छानबीन के क्रम में विशेष छापामारी दल के पु०अ०नि० गुफरान अली, प्रभारी जिला आसुचना इकाई, पु०अ०नि० प्रणव कुमार, दिग्विजय, धामु कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मथुरा भेजा गया। इसी क्रम में मथुरा जिला के गोवर्धन थाना अंतर्गत देवसेरस गांव निवासी ताराचन्द के पुत्र अप्राथमिक अभियुक्त सोनु उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त साईबर अपराध को अपना पेशा बताते हुए, फर्जी फेसबुक एवं व्हाट्सएप अकाउण्ट बनाकर 20 हजार रुपये ठगी करने की बात स्वीकार किया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन स्मार्ट मोबाईल फोन, पांच सिम कार्ड, एवं एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए विशेष टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह घटना से साफ हाे गया है कि घटना किसी के भी साथ हाे सकती है। अगर आप वाट्सऐप एवं फेसबुक चलाते हैं ताे सचेत हो जाएं। दरअसल साइबर ठगाें ने अब इसके जरिए ठगी का नया तरीका इजात किया है। अज्ञात लोगों से वीडियो कॉल से बचने की जरूरत है। ये लोग फर्जी एकाउंट बनाकर फेसबुक फ्रेंड से पैसे मांगते हैं। ऐसे मामला सामने आने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer