
एमएसपी के समर्थन व उर्वरक की किल्लत के विरोध जाप ने किया चक्का जाम
औरंगाबाद। किसानों के हितों के लिए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कई कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के दिशा-निर्देशों पर पांच सूत्री मांगों को लेकर इस कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह ही सड़क पर उतर और शहर के कामा बिगहा स्थित एनएच-19 को जाम कर दिया जिसका नेतृत्व औरंगाबाद जिले के शीर्ष नेता कार्यकारिणी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष चुन्नू यादव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष दाउदनगर एवं जिलाध्यक्ष भोला यादव ने किया जिसमें घंटों यातायात प्रभावित हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह पांच सूत्री मांग किसानों की हितों के लिए है। कहा कि बिहार में सभी किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना चाहिएं। वहीं हर प्रकार के फसलों पर एमएसपी लागू हो ना कि सिर्फ कोऑपरेटिव मेंबर को ही एमएसपी मिलें जिनकी संख्या मात्र 5 प्रतिशत हैं। आज भी 95 प्रतिशत किसानों का धान व्यापारियों के द्वारा मनमाने दामों पर खरीदा जा रहा है जिससे किसानों क लागत भी नहीं मिल पा रहा हैं। जबकि औने-पौने दामों पर अपनी उत्पाद बेचने के लिए किसान मजबूर हैं। वहीं इधर डीजल की महंगाई से किसानों को कृषि कार्य में भी परेशानी हो रही है। कहा कि बिहार सरकार भी बेरोजगार युवाओं एवं किसानों के साथ मनमानी कर रही है। नितिश कुमार 19 लाख की रोज़गार की वादा भूल गए है। कहा कि हमारी मांग जायज़ है। सरकार किसानों के लिए खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि प्रदेश में शराब एक जटिल मुद्दा है। सरकार व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद कारोबार थमने के लिए नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान प्रदेश महासचिव व मुखिया विजेंद्र कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष सह समिति विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, कार्यालय जिला सचिव रामजन्म यादव, पुकार गुप्ता, पंकज कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह, प्रखंड सचिव राजू सक्सेना, उपाध्यक्ष बलिंदर यादव, प्रवक्ता बिक्की कुमार, धनंजय कुमार, मालाकार रौशन कुमार, पप्पू कुमार, सुजीत कुमार एवं मंटू यादव सहित कई अन्य मैजूद रहे।