– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड के कुरमावां पंचायत अंतर्गत एकड़िया गांव में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9:00 बजे किसान अपने खेत में गेहूं के फसल में खाद डालने के लिए गए थे तभी अचानक वर्जपात हुआ जिससे किसान की झुलस कर मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी देते हुए उप सरपंच आर. कश्यप ने बताया कि एकड़िया गाँव के अयोध्या राम का पुत्र सुधीर प्रसाद (35) अपने खेत में गए थे तभी अचानक ठनका गिरा और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया और उनके परिजन को शव सौंप दिया गया। मालूम हो कि बारिश होने के बाद किसान की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया।