– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक राजेश कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय कुटुंबा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा का अवलोकन किया तथा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू और केजीबीवी की वार्डन निशा कुमारी ने क्षेत्रीय विधायक को पुष्पमाला, अंग वस्त्र और डायरी-पेन देकर सम्मानित किया।
विधायक ने मध्य विद्यालय कुटुंबा के पुस्तकालय,आवास, भोजन की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय, पुस्तकालय, एवं पठन-पाठन क्रियाकलापों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की।
उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय की व्यवस्था बहुत अच्छी है। विद्यालय के उन्नति के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हैं। बच्चों को पढ़ाई – लिखाई पर फोकस रहने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा।
विधायक ने मध्य विद्यालय कुटुंबा के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। शिक्षकों ने विधायक से शौचालय की कमी होने के कारण निर्माणाधीन शौचालय को शीघ्र पूरा कराने, विद्यार्थियों ने बेंच – डेस्क तथा प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु समुचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।
वहीं केजीबीवी की वार्डन ने कई वर्षों से अधूरे पड़े सांस्कृतिक केंद्र भवन को पूर्ण कराने, कैंपस में नवीं और दसवीं कक्षा की बालिकाओं के लिए टाइप फोर छात्रावास बनाने तथा आवासित बालिकाओं के लिए कंप्यूटर लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की तथा केजीबीवी में आवासित दिव्यांग बच्चियों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय राम, प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अकबर अली, विधानसभा के युवा अध्यक्ष अजय पांडेय, रमाकांत पांडेय, विजेंद्र मेहता, रत्नाकर सिंह, निजी सहायक रामपति राम, शक्ति सिंह, चंद्रशेखर सिंह, इंदल सिंह, शिक्षिका लाली कुमारी, इंदु कुमारी, कल्पना शर्मा, पुनम उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, कमाल फातमा, सतीश कुमार सिंह, कुमारी नंदिनी, संगीता कुमारी, अहमद रज़ा, गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।