औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 22/2018 में ढिबरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बाल गोविंद मिस्री को 05 लाख 16 हजार का चेक प्रदान किया गया। दरअसल इनका पुत्र पंकज कुमार का मोटर दुर्घटना में मौत हो गई थी। पंकज कुमार की मृत्यु बारूण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के समीप ट्रक संख्या एचआर 55 एम 1824 से धक्का लगने के कारण हो गयी थी। पिछले 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उक्त वाद को समझौते के आधार पर बीमा से कंपनी से निस्तारण कराया गया था। चेक प्रदान करते हुए सचिव द्वारा पीड़िता को बताया गया कि चेक से संबंधित राशी को परिवार के कल्याण में लगाये तथा भविष्य के लिए अधिक से अधिक पैसे को बैक में जमा करायें जिससे कि परिवार के शिक्षा एवं भविष्य संवारने में में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
Check Also
Close
-
गरीबों के घर नहीं जले दीप, दीपावली में दिखावा का बढ़ रहा प्रचलनNovember 4, 2021
-
किशोर लापता, मां के बयान पर प्राथमिकी दर्जOctober 6, 2022
-
भूमि विवाद में सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्याSeptember 3, 2022