विविध

निर्माणाधीन धर्मशाला का किया गया अवलोकन

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड स्थित गजना न्यास समिति के प्रांगण में निर्माणाधीन धर्मशाला का अवलोकन किया गया। पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक सिंह ने अवलोकन किया। धर्मशाला निर्माण में सहयोग कर रहे न्यास समिति के सदस्यों का सराहना करते हुए कहा कि न्यास समिति द्वारा यह कालजयी कार्य किया जा रहा है। इसके निर्माण से गजना धाम दर्शन करने वाले दूरदराज के श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा होगी। साथ ही साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने वाले लोगों को भी इसके बन जाने से विशेष लाभ मिल पाएगा। विदित हो कि धर्मशाला निर्माण में विशेष सहयोग करने वाले चपरा धाम के संस्थापक अशोक सिंह की उल्लेखनीय भूमिका है एवं उनके ऐच्छिक निधि से ही यह धर्मशाला निर्मित किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र के पूर्व इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। अवलोकन के क्रम में न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इसके निर्माण से भक्तों एवं श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मुहैया होगी। यह भी कहा कि चपरा धाम के संस्थापक अशोक सिंह का व्यक्तित्व बहुआयामी है एवं उनके उदात्त हृदय का ही परिणाम है कि इस जगह पर इतना विशाल धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, सुरेश विद्यार्थी, अरुण मेहता, अरुण कुमार सिंह, कर्मदेव राम, लालदेव प्रसाद, मिथिलेश चंद्रवंशी, सत्यनारायण सिंह, विनोद ठाकुर सहित अन्य ने सहभागिता निभाई।

2 Comments

  1. Pingback: funguy gummies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer