कोरोना महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए की जा रही हैं अथक प्रयास : सांसद
औरंगाबाद। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त राशन वितरण अभियान में सदर प्रखंड के लपुरा गांव में सांसद सुशिल कुमार सिंह के द्वारा सौकड़ों जरूरतमंद गरिबों के बीच राशन वितरण किया गया। इस विशेष मौके पर सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गयी। ताकि जरूरतमंद गरीबों के बीच मुफ्त में राशन वितरण किया जा सके। यह गरिबों के हक में ऐतिहासिक कदम हैं। इसका लाभ लोगों को नवंबर तक मिलेगा। कोरोना महामारी का असर सबसे ज्यादा मजदूरों व गरीब वर्गो पर पड़ा है। इसी को देखते हुए गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि भारत सरकार ने गरिब-मजदूरों के समावेशी के लिए कई विकास के योजनाएं चलाई गये है जिसमें जनधन योजना के तहत करोड़ों गरिब- मजदूरों के खाता खोले गये और लॉकडाउन के दौरान उन्हें उचित आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान किया गया। इस दौरान सांसद ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में वैक्सीन केंद्र का भी निरीक्षण किया और केन्द्र की प्रभारी बबीता कुमारी को अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया। टीकाकरण को लेकर आए लोगों का सांसद ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, अनिल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, जिला मंत्री तीर्थ नारायण वैश्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह उर्फ भोला सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद कुमार, अनुज कुमार, सिनेश राही, नेपाली सिंह, रामलगन यादव डीलर, सूर्यदेव यादव, पिन्टु यादव, रमेश पाल, हरिनन्दन यादव, दिलीप साव, सूर्यदयाल राम, सखिचन्द भगत, राकेश यादव, देवव्रत रजक, सरयू पासवान और सैंकड़ो ग्रामीण लोग उपस्थित थे।