औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अवैध हथियारों का निर्माण कर रही मिनी फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर कई अवैध हथियारों के जखीरा सहित बनाने की मशीनें व उपकरण बरामद किया है। साथ में अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर पुलिस पूछ ताछ कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर ओबरा थाना क्षेत्र के नोआंव गांव निवासी स्व. देवराज विश्वकर्मा के पुत्र रौशन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। सूचना थी की वह अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा है, जहां से मशीनें व उपकरण बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में घुसकर देखा तो सभी दंग रह गये। यह एक लघु उद्योग जैसी इकाई नजर आ रही थी। यहां मशीनों व उपकरणों के साथ पर्याप्त मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित हथियार, गोली, खोखा हथियार बनाने कि सामग्री एवं हथियार बनाने में काम आने वाली मशीन, दूल आदि बरामद कर जब्त किया गया।
कहा कि गिरफ्तार अभिमुक्त के घर से वर्ष 2012 में भी मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया था। वहीं अवैध हथियार निर्माण एवं रखने वालों के विरूद्ध इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस सराहनीय कार्य हेतु छापामारी दल के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा। छापामारी दल के सदस्य: ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, गोह थानाध्यक्ष समीम अहमद, प्रभारी जिला आसूचना ईकाई औरंगाबाद पु०अ०नि० गुफरान अली, जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद पु०अ०नि० प्रणव कुमार, धामु कुमार गुप्ता, बिनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक इतिहास: ओबरा थाना काण्ड संख्या – 24/12 के तहत वर्ष 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था
जब्त : तीन देशी थ्रनेट बंदूक, एक देशी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, एक 12 बोर का अर्द्धनिर्मित देशी पुराना कट्टा, पैंत्तीस लोहे का निर्मित-अर्द्धनिर्मित बन्दुक का बैरल, दो 08 एम०एम० का जिन्दा कारतुस, एक 12 बोर की गोली, सात खाली खोखा, हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला लोहे का स्त्रींग, एक लोहे का ट्रीगर, पांच यू आकार का ट्रीगर गार्ड, दो हथियार बनाने में प्रयोग होने वाला फ्रेम, चार लोहे का छेनी, तीन इजेक्टर, एक लोहा काटने वाला मशीन, एक वेल्डींग मशीन, आठ ग्रेनर पत्थर, तेईस बकिंग चिकेन करने वाला, एक लोहा मोड़ने वाली मशीन, एक ग्रैंडर मशीन एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।