औरंगाबाद। अंबा थाना क्षेत्र के मां सतबहिनी पूजा भंडार से सोना-चांदी एवं नगद रूपये चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वादी मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने ज्वेलर्स दुकान से 4.5 किलों ग्राम चांदी, 12 ग्राम सोना एवं 35 हजार नगद चोरी को लेकर मामला दर्ज करवाया है जिसमें सोने की कीमत दो लाख रुपये बताया है। उसने बताया कि हर रोज की तरह शाम को ज्वेलर्स दूकान बंद कर घर चल जाते थे। इसी क्रम में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर ये सभी सामान चोरी का फरार हो गये। जब सुबह आकर दुकान खोला तो सामान व नगद रूपये गायब पाया। हालांकि इधर वादी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी छानबीन की जा रही है।
Check Also
Close
-
इंटरमीडिएट की शुरू हुई सेंट अप परीक्षाOctober 25, 2021
-
बालू माफिया ट्रैक्टर छोड़ फरारSeptember 6, 2022