औरंगाबाद। बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन कराने के लिए सरकार के निर्देशानुसार पुलिस पुरी तरह से कमर कस चुकी है। इसी सिलसिले में औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शराब के सेवन वितरण व परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में ज़िले के विभिन्न थानों द्वारा की गयी छापेमारी में 590 लीटर देशी शराब, 02 आंटों, 02 बाइक के साथ 06 व्यक्तियों को मामले में गिरफ्तार किया गया जिसमें मुफसील थाना द्वारा 259 लीटर देशी शराब, 01ऑटो जब्त किया गया है। वहीं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रिसियप थाना द्वारा 276 लीटर देशी शराब, 01 ऑटो जब्त किया गया। टंडवा थाना द्वारा 30 लीटर देशी शराब, 01 बाइक जब्त किया गया। गोह थाना द्वारा 14 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। देव थाना द्वारा 09 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। नगर थाना द्वारा 03 व्यक्तियों को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अंबा थाना द्वारा 01 व्यक्ति को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के ख़िलाफ़ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जायेगें उनके खिलाफ़ न सिर्फ कार्यवाई की जाएंगी, बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण का हुआ सफल संचालनMarch 15, 2022
-
वाराणसी में सड़क हादसे में दाउदनगर के चार महिलाओं की मौत, 28 घायलNovember 3, 2021