
औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहें जांच अभियान में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 212.5 लीटर देशी शराब, 01 ऑटो, 01 बाइक जब्त किया गया एवं 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कुटुंबा थाना द्वारा 184.5 लीटर देशी शराब, 01 ऑटो जब्त किया गया। देव थाना द्वारा 20 लीटर देशी शराब, 01 बाइक जब्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दाउदनगर थाना द्वारा 06 लीटर देशी शराब जब्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हसपुरा थाना द्वारा कांड के वांछित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अंबा थाना द्वारा कांड के वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।