
औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद द्वारा मदनपुर कार्यालय में नगर इकाई का पुनर्गठन दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमे प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सह छात्रसंघ अध्यक्ष आशिका सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति अभय कुमार मौजूद रहें। इस दौरान भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं आशिका सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से संघर्ष करने वाला एकमात्र संगठन है। जो अपने स्थापना काल से ही छात्र एवं राष्ट्र हित में कार्य करती आ रही है। साथ ही परिषद छात्र जीवन से ही नेतृत्व करने की क्षमता का विकास भी करता है। वहीं जब-जब देश पर विकट परिस्थितियां आयी तब-तब विद्यार्थी परिषद तन मन धन से देश हित में कार्य किया है। इस दौरान राजू कुमार को नगर अध्यक्ष, संदीप कुमार नगर मंत्री सह मंत्री, कौशल, अग्नेश सिंह, सुमित कुमार, विशाल कुमार, धीरज कुमार, रविंद्र कुमार, ऋतू राज़ कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार एवं नीरज कुमार को दायित्व सौंपा गया।