
औरंगाबाद। बारूण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन शशिधर उज्जवल एवं कुश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राथमिक विद्यालय से सोनू कुमार वर्ग आठ एवं रूबी कुमारी वर्ग आठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोठौली के विद्यार्थियों ने 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय मध्य विद्यालय पौथु की छात्रा शांता कुमारी ने 42-5 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग के छात्र छात्राओं में से हाई स्कूल सीरीस के वर्ग नवम की सौम्या कुमारी ने 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पौथु की छात्रा प्रीति कुमारी ने नवम वर्ग में 40 अंक प्राप्त द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संबोधन के क्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ती है एवं ज्ञान विज्ञान के बारे में जिज्ञासा का उत्कर्ष होता है। लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से विद्यालयी बच्चों मैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास होता है। कार्यक्रम के मौके पर अरुण कुमार यादव, विनय कुमार रामप्रताप भारती, विनोद सिंह, विजय कुमार सिंह, नरेंद्र राम, कमलेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डाटा एंट्री ऑपरेटर रौशन कुमार ने किया।