– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज में मंगलवार को करीब 2:30 बजे तीन अपराधियों ने किराना व्यवसायी श्याम बिहारी प्रसाद को गोली मारकर हत्या करने का असफल प्रयास किया। मेसर्स बजरंग ट्रेडर्स के व्यापारी श्री प्रसाद अपने गोला गद्दी में बैठे हुए थे। तभी सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट के अपाची पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी आएं। उनमें से दो लोग बाइक से उतर कर श्याम बिहारी प्रसाद के समीप गए और पिस्टल सटाकर गोली चलाई परंतु फायर असफल होने के कारण उनकी जान बाल-बाल बच गई।
घटना को लेकर श्याम बिहारी प्रसाद के भाई राम कुमार ने बताया कि घटना के वक्त उनके दो पौत्र वहां खेल रहे थे। घटना से डरकर वे दोनों चीखते-चिल्लाते वहां से भागे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर अपराधी घबरा गए और भागने लगे। अपराधियों को भागता देख श्याम बिहारी प्रसाद दुकान से बाहर निकले और चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा करना चाहा परंतु दोपहर होने के कारण आसपास लोग न थे। वहीं सड़क खाली होने के कारण अपराधी महाराजगंज दुर्गा मंदिर के रास्ते भाग निकले।
घटना की सूचना कुटुंबा थाना को दी गई। पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। व्यवसायी ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराया। कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर महाराजगंज के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।