मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पिस्टल का भय दिखाकर एक ज़ेवर दुकान से तीन नकाबपोश लूटेरों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है और इसके बाद क़रीब 40 लाख रुपयों का जेवर लेकर मौके से फरार हो गए। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के सत्येन्द्र नगर स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स की है। उक्त जेवर दुकान शहर के कर्मा रोड निवासी व्यवसायी विकास कुमार की है। जो किराये के मकान में सत्येन्द्र नगर स्थित जेवर का दुकान है।
घटना को लेकर बताया जाता हैं कि मंगलवार की दोपहर एक पल्सर बाइक से तीन नकाबपोश लूटेरे उक्त जेवर दुकान के पास पहुंचे और पहले दुकान की रेकी किया। इसके बाद अचानक अपराधियों ने पिस्टल के बट से जेवर व्यवसायी को मारकर घायल कर दिया।इसके बाद अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर दुकान के अंदर घुस गए और व्यवसायी के कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया। जब व्यवसायी ने विरोध किया तो एक लूटेरे ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया जिसके कारण व्यवसायी का सिर फट गया।
इसके बाद लूटेरों ने शटर गिराया और दो मिनट के अंदर लगभग 40 लाख का जेवर थैला में भरे और शटर उठाकर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान व्यवसायी ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाया जिससे व्यवसायी डर गया। इसके बाद लूटेरे हाईवे की ओर निकल गए। अपको बता दे कि जिस वक्त लूटेरे लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
उस वक्त व्यवसायी के साथ-साथ उसका भाई और उसका भगीना भी मौजूद था। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत एवं नगर थानाध्यक्ष दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य स्त्रोतों से अपराधियों की पता लगाया जा रहा है।