हादसा

पानी में डूबने से किशोर की मौत, आहार किनारे गया था खेत देखने 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आहर में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मामला सिमरा थाना क्षेत्र के बोदी बिगहा गांव की है। जहां सोमवार की दोपहर डूबने से यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार मेहता के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता राजकुमार मेहता गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं। खेत के बगल में ही एक आहर है। जहां किशोर खेत देखने गया हुआ था। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर आहर में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी आस-पास जानवर चरा रहे लोगों ने दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किशोर को आहार से बाहर निकाला। इस दौरान परिजन किशोर को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे रफीगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पिंटू मेहता ने कहा कि काफी दुखद घटना है। किशोर के पिता एक छोटे किसान हैं, जो मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। उन्होंने आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer