
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नक्सलियों के विरुद्ध धर पकड़ को लेकर चलाएं जा रहे विषेश अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली हैं। यह मामला औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया एवं इसके आस-पास के इलाकों की हैं। इस दौरान नक्सलियों द्वारा घटना कारित किये जाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन सुरक्षा बलों की भनक लगते ही नक्सली जंगल के रास्ते मौके से फरार हो गए। जबकि इस दौरान उनका एक देसी राइफल, 102 गोलियां एवं दो राइफल मैगजीन बरामद किया गया है। यह कर्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं 205 कोबरा समादेष्टा के संयुक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 205 कोबरा के सहायक समादेष्टा रार्बट हॉकीप के नेतृत्व में 205 कोबरा सीआरपीएफ, 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ, एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा की गई जिसमें थाना अंतर्गत पचरूखिया, करीबाडोभा, बंदी, सहिया पहाड़, कसमर थान, दुमुहान एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान के दौरान हथियार एवं कारतूस को बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से नक्सलियों का न सिर्फ मनोबल गिरा हैं बल्कि उनके द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की मंसूबों पर पानी फिरा हैं। पुलीस अधिक्षक की माने तो नक्सलियों के विरुद्ध यह सर्च अभियान जारी रहेगा।






