– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाऊदनगर (औरंगाबाद ) नवयुवक दुर्गा क्लब पान समाज के तत्वावधान में नगर परिषद दाउदनगर के नवनिर्वाचित नगर निकाय प्रतिनिधियों का सम्मान अभिनंदन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष गणेश राम एवं संचालन संदीप कुमार तांती ने किया. समारोह का उद्घाटन लोजपा ( रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाशचंद्रा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज का मतलब जाती नहीं, बल्कि पीछे छूटे हुए लोगों को आगे बढ़ना है. नगर निकाय प्रतिनिधियों को आम जनता ने बहुत बड़ी जवाब देही सौंपा है .समाज में पीछे छूट लोगों को इतना सबल बनाएं कि वह समाज की अगली पंक्ति में पहुंचे. इस समारोह में नगर परिषद की मुख्य पार्षद अंजली कुमारी, उपमुख्य पार्षद कमला देवी ,स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ.केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, परवीण कौसर, वार्ड पार्षद बबीता देवी, सीमन कुमारी, एहसान अहमद, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, बसंत कुमार, सोहैल अंसारी, राजू राम, जय गोविंद प्रसाद, गुंजा देवी, जगिया देवी, गुड़िया देवी, सोनी कुमारी, संगीता देवी ,मोतीलाल, रूबी कुमारी, बेबी देवी, रीमा देवी, राधा रमन पुरी इंदु देवी व संतोष कुमार को पान समाज की ओर से मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया. शहर के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई गई .अपने संबोधन में मुख्य पार्षद ने कहा कि आम जनता की अपेक्षाओं पर वह खरा उतरने की भरपूर प्रयास करेंगे. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डा.केदारनाथ सिंह ने कहा कि नगर परिषद विकास की ओर अग्रसर है. सड़क एवं नाला-नाली निर्माण एवं शौचालय निर्माण की कई योजनाओं का टेंडर हो चुका है. अक्टूबर से कार्य धरातल पर भी दिखना शुरू हो जाएगा. आम जनता सहयोग करे.मैट्रीक व इंटर की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पान समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर आयोजन से जुड़े शंभू कुमार, प्रशांत कुमार तांती, शशि शेखर तांती, ममतेश कुमार के अलावे शिक्षाविद डॉ. एसपी सुमन, द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, प्रिंस कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।