औरंगाबाद। जिले के अंबा स्थित अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख व जिला चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने किया। वहीं संचालन विनय कुमार ने किया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया की औरंगाबाद जिले में 15 बूथ बनाकर संवैधानिक चुनाव वोट के माध्यम से 17 अप्रैल को किया जायेगा जिसका प्रचार- प्रसार चुनाव समिति के निर्देश पर रथ द्वारा कराने का निर्णय लिया गया।
वहीं इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद ने कहा कि चंद्रवंशीयों की हक और हुकूक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। वहीं महासभा को पुरे देश में गांव स्तर पर विस्तार किया जाएगा। प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सामाजिक एकता और अखण्डता बनाए रखने की जरूरत है। वहीं समाज निर्माण और विकास के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा।
इस दौरान राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद, युवा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज कुमार, राष्ट्रीय समिति के सदस्य डॉक्टर पिंटू चंद्रवंशी, उच्चस्तरीय समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, महामंत्री उदय चंद्रवंशी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविकांत चंद्रवंशी, युवा प्रदेश महामंत्री अमित कुमार, अखिलेश कुमार, ललन कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुमार समेत अनेकों लोग सामिल हुए।