
औरंगाबाद। दुर्गापूजा विजयदशमी एवं मुहर्रम के त्योहार को लेकर सलैया थान में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने हिंदू-मुस्लिम पर्व पर दोनों सम्प्रदायों के लोगों से अपील करते हुए शांति व आपसी सद्भाव बनाये रखने पर जोर दिया। कहा कि आगामी दुर्गापूजा विजयदशमी एवं मुहर्रम के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुये अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो, चाहे वह पूजा स्थल हो या फिर सार्वजनिक स्थल हो। इस बात का आप सभी ध्यान रखें। इसी सिलसिले में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। कोई भी त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। त्यौहार सभी के जीवन का अहम हिस्सा हैं त्यौहारों में हमारी संस्कृति भी महकती है। हमें एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुये त्योहारों को आपसी भाईचारे व प्रेम पूर्वक मिलजुल कर मनाना चाहिए