विविध

यज्ञशाला बनकर हुआ तैयार, यज्ञ की तैयारी जोरों पर

        डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के मखरा गांव में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह मां देवी भगवती प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। यह यज्ञ स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के तत्वावधान में होना है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। यज्ञ कमेटी के सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया कि मखरा गांव में यज्ञशाला बनकर तैयार हो गया है। यज्ञ को लेकर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है। गांव के चारों तरफ साफ -सफाई कराने का अनुरोध ग्रामीणों से किया गया है। ग्रामीणों से शुद्ध शाकाहारी भोजन करने की अपील की गयी है। यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष राम मनोहर पांडेय, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, सचिव मुनारीक पासवान, सियाराम शर्मा, सोहर यादव, सुभाष साव, बद्री राम, पुकार राम, विजय राम, अरुण पासवान, राकेश कुमार, गंगा यादव, विकास यादव, राजकुमार मिस्त्री, छोटन साव, सुरेंद्र चंद्रवंशी, लोटन महतो समेत यज्ञ कमिटी के अन्य सदस्यों ने गांव भ्रमण कर अन्नदान प्राप्त करते हुये ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

3 Comments

  1. Pingback: 토렌트 다운

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer