डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। गोह -जिला पर्षद क्षेत्र संख्या छह की प्रत्याशी छाया रानी ने क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने अकौना, अहियापुर, पिपराही, शंकरडीह, भूपेशनगर, मुड़वां, झूमन बिगहा, भवानीपुर, शांति मोड़ समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाते हुये आम जनता से सहयोग और समर्थन देने का अपील की। घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद देने का अपील की। उन्होंने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में आयी हैं। 15 वर्षों में क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता को विकास चाहिये और विकास के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में आयी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव तय दिख रहा है। 15 वर्षों में क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखती। उन्होंने इस क्षेत्र को विकास के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया है। जनता ने अवसर प्रदान किया तो यह क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी रहेगा। जनता ने आशीर्वाद प्रदान किया तो स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उनकी पहली प्राथमिकता होगी। छाया रानी के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अजय यादव ने भी कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम जनता से छाया रानी को आशीर्वाद देने की अपील की।