औरंगाबाद। ज़िले में शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के औरंगाबाद। ज़िले में शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में अंबा थाना पुलिस के द्वारा शराब से लदे एक दुर्गा बस को पकड़ा गया जिस पर भारी मात्रा में देसी शराब लदा हुआ था। इस मामले में चार लोग को नामजद किया गया हैं। वहीं उनके विरुद्ध अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे वाहन जांच में शराब से लदे एक दुर्गा बस पकड़ा गया जिस पर 300 लीटर टनाका देसी शराब लदा हुआ था। वहीं इस संबंध में चार लोग को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। वहीं एक बस जब्त किया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-03 भी- 0086 है। थानाध्यक्ष की माने तो सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद चोरी छिपे शराब की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस शराब से जुड़े लोगों को चिन्हित कर रही है जिसमें आम से खास तक शामिल है। इसके अलावे पुलिस ने अन्य स्रोतों के माध्यम से भी कुछ लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से इस धंधे में शामिल धंधेबाजों को अपना नैतिक सहयोग दे रहे हैं। वहीं शराबबंदी कानून को तोडऩे वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसकी जद में आएंगे पुलिस न सिर्फ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी बल्कि, उनकी संपत्ति भी जब्त होगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
रफीगंज में होगा सीएससी का उद्घाटनFebruary 18, 2022
-
एसपी ने 14 पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधरMarch 3, 2022