औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक में सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विगत 26 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर जिला मुख्यालय में “भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं इसके जुड़ी सतर्कता” के प्रति जन-जन को जागरुक करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को औरंगाबाद मंडल कार्यालय द्वारा सुबह 7.00 बजे से “सतर्कता पर जागरुकता वॉकाथन” का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यालय समेत, रैम, नजदीकी शाखाओं तथा अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ सदस्यगण उपस्थित थे। यह वॉकाथन मंडल कार्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर रमेश चौक होते हुए पुनः मंडल कार्यालय लौटकर समाप्त हुआ जिसमें लगभग 100 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागिता की। इस दौराण मंडल प्रमुख दीपक कुमार द्वारा सभी को सतर्कता से जुड़ी सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिवलाई गई। कहा कि भ्रष्टाचार अज्ञानता से पनपता है और इसे दूर करने एवं इससे बचने के लिए हमें स्वंय को जागरुक करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी यह पहल जन-जन को जागरुक करने दिशा में एक प्रयास है। वहीं विद्यार्थियों में सतर्कता के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए औरंगाबाद स्थित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलवाई गई तथा विद्यार्थियों की बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बैंक की सीएसआर गतिविधि के अन्तर्गत उक्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण भी किया गया। विद्यार्थियों को बैंकिंग विषयों पर जागरुक करने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत डॉ. सारंग्धर सिंह द्वारा एक संक्षिप्त व्याख्यान सत्र का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक उपेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य प्रबंधक, आनन्द वर्धन, एफएलसी डॉ सांरग्धर सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किए गए इस पहल की सभी द्वारा भूरी-भूरी प्रंशसा की गई ।
Related Articles
Check Also
Close
-
हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेलFebruary 6, 2022
-
फेयर प्राइस डीलर्स असोसिएशन ने प्रमुख पुत्र पर लगाया आरोपMarch 16, 2022