
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड जम्होर के प्रांगण में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के लिए कैंप सुचारू पूर्वक क्रियान्वित हो रहा है। कैंप में स्वास्थ्य कर्मी अपनी अपनी सेवा देने में तत्पर दिखे। स्वास्थ्य कर्मियों से पूछने पर बताया कि यह कैंप कोरोना जांच के लिए भी लगाया गया है। दिल्ली एवं मुंबई से उतरने वाले यात्रियों का कोरोना जांच भी किया जा रहा है। साथ ही साथ जो अब तक टीकाकरण नहीं कराए हैं, उनको टीका भी दिया जा रहा है। जो प्रथम डोज ले चुके हैं।किसी, कारणवश द्वितीय डोज नहीं ले पाए हैं, उन्हें द्वितीय डोज भी दिया जा रहा है। टीकाकरण कैंप एवं कोविड-19 जांच के लिए कैंप लगने से आम जनों एवं यात्रियों में हर्ष दिखा।