
मगध हेडलाइंस: जम्होर (औरंगाबाद) एससी एसटी एक्ट के फरार चल रहे आरोपी को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 156/21 में ढढ़ना गांवा निवासी दिपक कुमार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था जिसमें उसकी पिछले तीन महिनें से छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में सूचना मिली वह घर पर हैं। जहां से शुक्रवार की देर रात्रि वह गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया।






