मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के काज़ी बिगहा में कुछ असामाजिक तत्वों ने गत शनिवार को सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए असामाजिक तत्वों की साजिश पर पानी फेर दिया। घटना की जानकारी होने पर उस गांव के मंदिर परिसर से तत्काल आपत्तिजनक सामग्री के अवशेष को हटा लिया गया। इस दौरान मामले में घटना की सही जानकारी देने वाले को ज़िला प्रशासन ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं सूचना देने वाले का पता गुप्त रखा जाएगा। विदित हो कि उस गांव के मंदिर के बरामदे में किसी असमाजिक तत्वों द्वारा आपत्ति जनक सामग्री को लाकर रख दिया गया था। यह बात ग्रामीणों के बीच धीरे-धीरे फैल गई जिससे दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिस पर आक्रोशितों ने जमकर विरोध जताया । हालांकि प्रशासन को जैसे ही पता चला की दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। इसी क्रम में आज डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम घटना स्थल पर पहुंचे और यथा स्थिति का जायज़ा लिया। उधर घटना को लेकर एफएसएल की टीम जांच कर रही हैं, वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, मौक़े पर डीएम-एसपी ने लोगों से शांति की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि मामले की उद्भेदन को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिसंवत कारवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। घटना को लेकर सही जानकारी देने एवं दोषियों की पहचान करने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 25,000 नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा सूचक की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। गोपनीय जानकारी इस 9386745026, 9431800105, 9431822974 नंबर पर दे सकते है।
Check Also
Close
-
विद्युत की संपर्क में आकर अधेड़ व्यक्ति की मौत, मचा कोहरामDecember 11, 2022