मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया गया है जिसमें नवीनगर थाना की पुलिस एवं डीआईओ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिसड़ा गांव निवासी नीतिश कुमार हैं। पूछ-ताछ के क्रम में आरोपित ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों की कांड में संलिप्तता स्वीकार किया है जिसमें दोनों की तलाश की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नाउर गांव निवासी प्रदीप यादव ने 08.12.23 को ट्रैक्टर चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी ट्रैक्टर चोरी कर ली गई है। मामले में कांड के सफल उद्भेदन एवं ट्रैक्टर बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा किया गया है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया गया है। मामले में गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गिरोह के फरार दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं। इसके पास से चोरी गई ट्रैक्टर एवं ट्रॉली सहित घटना में प्रयुक्त मोबइल फोन बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, एसआई राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
बकरी चोरी के आरोप में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेOctober 6, 2023
-
दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को औरंगाबाद पुलिस ने दबोचा, भेजे गए जेलNovember 29, 2022