औरंगाबाद। कथीत तौर पर विवाद को लेकर फेसर थाना क्षेत्र के नेतलाल बिगहा में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुयी जिसमें एक पक्ष के तरफ से पिंटू यादव पिता स्व. भरत यादव के द्वारा मारपीट एवं चोरी करने के आरोप में थाना काण्ड संख्या 95/21 के तहत मामला दर्ज कराया गया गया है जिसमें एक पक्ष के पिंटू यादव, अर्जुन यादव, अवधेश यादव के सर में चोट आया है। इस घटना में 10 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से मारपीट में पप्पू यादव, गजाधर यादव, पिंटू यादव घायल हो गये जिसमें पिंटू यादव पिता सुनेश्वर यादव ने 17 व्यक्तीयों को नामजद अभियुक्त बनाया है। मामले में पप्पू यादव, गजाधर यादव, पिंटू यादव, दुर्गा यादव एवं अरुण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें आरोपी पप्पू यादव, गजाधर यादव, पिंटू यादव, दुर्गा यादव एवं अरुण यादव जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।