डीके यादव
गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सात निश्चय योजना सहित इंदिरा आवास योजना को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने की। बैठक में सात निश्चय योजना एवं इंदिरा आवास योजना में तेजी लाने को लेकर सभी पंचायत के सहायकों को निर्देश दिया गया। वहीं , सात निश्चय योजना को लेकर सभी पंचायत सेवक एवं सात निश्चय का जेई और सभी पंचायत के सहायक और अकाउंटेंट के साथ बैठक किया। बैठक करने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी कर्मियों को काम में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने हर जगह पर कुछ न कुछ आ रही कमी को बताते हुए उसे चुनाव से पहले पूर्ण कराने को भी कहा। वहीं , मौके पर मौजूद सभी कर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के बातों को अमल करते हुए योजना को अग्रसर करने को कहा।