डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में दाउदनगर अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुये भूमि विवाद से संबंधित मामलों एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की. मास्क जांच, वाहन जांच, शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, निरोधात्मक कार्रवाई बूथों का भौतिक सत्यापन समेत अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा करते हुये एसडीओ ने आवश्यक दिशा -निर्देश पदाधिकारियों को दिये। एसडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन हर हालत में बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से कर लें। शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित थाना परिसर में आयोजित विशेष बैठक की समीक्षा की गयी। सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि काफी विवादित मामलों पर स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण करें और अगर वहां से समाधान नहीं होता है तो वैसे मामलों को अनुमंडल कार्यालय में अग्रसारित कर दें। एसडीओ ने कहा कि सभी अनुज्ञप्ति धारियों को आवश्यक रूप से अपने -अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा लेना है। जो भी अनुज्ञप्ति धारी अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं करायेंगे, वैसे अनुज्ञप्ति धारियों का लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा। एसडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे जिले में 144 लागू है। ।ऐसी परिस्थिति में कहीं पांच या इससे अधिक इकट्ठा होकर किसी प्रकार का प्रदर्शन करते हैं या सड़क जाम करते हैं तो सीधे प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। डीसीएलआर संजय कुमार,अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान, अंचलाधकारी विजय कुमार, ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजु कुमार, दाउद नगर थानाध्यक्ष शशि कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के अलावे चारों प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे।